जोधपुर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में दूल्हे की बारात निकली. राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत नयापुरा चौखा की बाबा रामदेव कॉलोनी में रविवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर बारात निकाली गई. डीपीएस बाइपास पर एक रिसोर्ट में आयोजित समारोह स्थल तक पुलिस के सुरक्षा बंदोबस्त रहे. स्थानीय युवक विक्रम मेघवाल की रविवार को शादी थी. दोपहर 12.15 बजे दूल्हे का भाई नरेन्द्र थाने पहुंचा और एक लिखित शिकायत दी. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि गांव में कुछ लोगों के दूल्हे को घोड़ी पर बैठाने पर विरोध करने की आशंका है. थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परिवादी ने विवाद होने का अंदेशा भी जताया. #jodhpurwedding #dalitgroomweddingprocessionunderpoliceprotection #weddingcontroversy