Rajasthan News: आधुनिक मारवाड़ के जनक महाराजा उम्मेद सिंह जी (Maharaja Umaid Singh ji) ने अपनी दूरदर्शी सोच के साथ, साल 1935 में उम्मेद अस्पताल (Umaid Hospital) की नींव रखी थी और ये असपताल आज अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पूरे राजस्थान में महिला प्रसूति और बच्चों के उपचार को लेकर लोगों को विश्व स्तरीय सुविधाएं दे रहा है. यहां अब तक करीब 11 लाख से भी ज्यादा डिलीवरी (Delivery) हो चुकी है. क्या है इस अस्पताल की खासियत जानने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.