Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर को फिर एक बार केंद्र सरकार से शानदार तोहफा मिला है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने गृह नगर को हाई स्पीड ट्रेनों का प्रमुख हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया. उन्होंने वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो के दूसरे चरण के लिए 195 करोड़ रुपये की मंजूरी दी. इससे जोधपुर अब देश में तेज रफ्तार ट्रेनों का अहम केंद्र बनेगा. #rajasthan #jodhpur #jodhpurvandebharatcoachmaintenancedepot #latestnews