थार मरुस्थल के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जोधपुर में गर्मी ने अभी से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मई-जून की तपती गर्मी से पहले ही शहर में जल संकट गहराने लगा है. खासतौर पर लूणी विधानसभा क्षेत्र की महावीर कॉलोनी में हालात बेहद खराब हैं, जहां करीब 5,000 से ज्यादा लोग पानी की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं. एनडीटीवी की टीम जांच के लिए महावीर कॉलोनी पहुंची तो स्थानीय निवासियों ने बताया कि जलदाय विभाग की पाइपलाइन सड़क के लेवल से 7 से 10 फीट नीचे बिछी हुई है, जिसकी वजह से घरों में पानी नहीं पहुंच पाता.