Rajasthan: जोधपुर में सोमवार (5 अगस्त) तड़के 3 बजे एक फैक्ट्री की दीवार गिर गई. दीवार के पीछे टीन शेड के नीच सो रहे मजदूर दब गए. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. 3 मजदूरों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए. सूचना पर एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह और बोरानाडा थाना अधिकारी शकील अहमद मौके पर पहुंच गए. डीसीपी वेस्ट राजेश यादव और जिला कलेक्टर गौरव गोयल भी मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कराया.