Kaila Devi Temple: करौली के कैला देवी मंदिर में चढ़ावा चढ़ाते थे "डकैत"

  • 16:57
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2024

 

Karauli News: मंदिर प्रशासन के संतोष सिंह ने बताया कि इस मंदिर में डकैत वेश बदलकर आते थे. मां कैला देवी की पूजा करते थे. मन्नत मांगते थे और मन्नत पूरी होने पर फिर आते थे. मां को घंट चढ़ाते थे और निकल जाते थे. मंदिर के बाहर और अंदर पुलिस का कड़ा पहरा रहता था. मुखबिर पुलिस को सूचना दे देते हैं कि डकैत आ रहे हैं। पुलिस भी चौकन्नी हो जाती थी, उसके बाद भी डकैत मंदिर में पूजा-पाठ कर निकल जाते थे.

संबंधित वीडियो