करौली (Karauli) जिले में कई स्कूलों की तरफ से बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ियाँ चल रही हैं. अभिभावक बच्चों को सीएनजी या एलपीजी ऑटो (CNG or LPG Auto) में भेज रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है. सरकार ने बाल वाहिनियों के लिए नियम बनाए हैं, लेकिन उनका पालन नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन और संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.