करौली (Karauli) से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक कार (Car) और बस (Bus) के बीच टक्कर हुई. यह हादसा करौली गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के पास हुआ. दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें सभी इंदौर, मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई हैं. घायलों को करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कलेक्टर व एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया.