राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी कार्यों और सर्वे (SIR Survey) के काम में लगे कर्मचारियों पर काम का दबाव (Work Pressure) जानलेवा साबित हो रहा है? करौली (Karauli) में SIR काम में लगे सुपरवाइजर संतराम सैनी (Santram Saini) की अचानक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि काम संतोषजनक न होने पर उन्हें नोटिस मिला था, जिसके तनाव में उनकी जान चली गई।