Karra Disease in Rajasthan: दुधारु गायों पर कहर बरपा रहा है 'कर्रा रोग', जानें क्या है लक्षण?

  • 2:37
  • प्रकाशित: अप्रैल 30, 2025

Karra Disease in Rajasthan: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीयय सीमा से सेट सरहद जिले जैसलमेर में इन दिनों दुधारु गायों में एक रोग के कहर के चलते सैकड़ों गायों की जान चली गई है. इस रोग का नाम है कर्रा रोग (Karra disease) जो सबसे अधिक दुधारु गायों पर कहर बरपा रहा है. सूत्रों की माने तो पिछले एक माह में करीब 1500 दुधारु गायों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया है.

संबंधित वीडियो