खाटूश्यामजी के 20 घंटे दर्शन नहीं हो सकेंगे. 12 अक्टूबर रात 10 सुबह से 13 अक्टूबर शाम 6 बजे तक पट बंद रहेंगे. श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने आम लोगों के दर्शन के लिए रोक लगा दी है. दीपालवली की तैयारियों के चलते मंदिर की साफ-सफाई होगी. इस दौरा मंदिर परिसर में साफ-सफाइ्, रंगाई और बिजली सजावट का काम किया जाएगा. इस दौरान भक्त खाटूश्यामजी के दर्शन नहीं कर सकेंगे.