Kirodi lal meena: मृतक के परिजनों ने लगाई गुहार, Hospital पहुंच गए मीणा | Rajasthan Top News

  • 4:22
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2025

Kirodi lal meena: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा रविवार (27 अक्टूबर) सुबह संत दुर्लभजी अस्पताल पहुंचे. वहां दौसा के बालाजी थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्रम के परिजनों ने उनसे शिकायत की थी. शिकायत मिली की अस्पताल प्रशासन पैसे बकाया होने का कहकर मृतक का शव नहीं दे रहा है. कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि इस अस्पताल को एक रुपये में जमीन दी गई थी. विक्रम 13 अक्टूबर को भर्ती हुआ था. उन्होंने 6 लाख 39 हजार रुपये का भुगतान किया, लेकिन ऑपरेशन के बाद उनकी परसों मृत्यु हो गई. अब अस्पताल प्रबंधन 1 लाख 79 हजार रुपये का बकाया बिल मांग रहा है और शव देने से इनकार कर रहा है. हालांकि कृषि मंत्री के यहां पहुंचने के बाद अस्पताल प्रशासन ने शव देने के लिए कह दिया. इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करने के भी निर्देश दिए. #kirodilalmeena #Jaipur #santdurlabhjihospital #latestnews

संबंधित वीडियो

12am_ghlot_raj
1:21
अक्टूबर 26, 2025 14:57 pm IST
lapta_raj_1pm
2:20
अक्टूबर 26, 2025 14:40 pm IST
bus_raj_1pm
4:12
अक्टूबर 26, 2025 14:39 pm IST
maarpit_raj_12am
12:24
अक्टूबर 26, 2025 14:30 pm IST