Rajasthan News: राजस्थान की अंता सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले रामपाल मेघवाल अपना नामांकन वापस लेंगे. रामपाल मेघवाल ने बीजेपी से बागी होकर पर्चा भरा था. उन्होंने 2013 में बारां की अटरू सीट से लगभग 20 हजार मतों से जीत दर्ज की थी. मेघवाल के नामांकन के बाद से माना जा रहा था कि वह बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. हालांकि, अब चुनाव में बागी होकर नामांकन दाखिल करने वाले रामपाल मेघवाल पर्चा वापस लेने के लिए तैयार हो गए हैं. #rampalmeghwal #bjp #rajasthan #madanrathore #antabyelection