सुसाइड के डरावने आंकड़े, प्राची और रोशन के परिवार में मातम, कब थमेगा?। Rajasthan News

  • 7:05
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

Kota Suicide: कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा में शासन-प्रशासन की ओर से कोचिंग छात्रों के आत्महत्या को रोकने के लिए काफी प्रयास भी हो रहे हैं, लेकिन स्टूडेंट के सुसाइड करने के मामले थम नहीं रहे हैं. इस साल अब तक कोटा में कुल 10 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली. मार्च महीने के आखिरी दिन जेईई की तैयारी करने वाले छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. छात्र का 2 अप्रैल को जेईई-मेन का एग्जाम था, इससे पहले ही उसने जान दे दी. #KotaSuicide #CoachingCity #StudentSuicide #JEEAspirant #ExamPressure #MentalHealth #KotaCrisis #RajasthanNews #SuicidePrevention #StudentWelfare

संबंधित वीडियो