केंद्र की बीजेपी सरकार समान नागरिक संहिता (UCC) के पक्ष में रही है. केंद्र भी इसे लागू करने के पक्ष में है. लेकिन अब तक इस पर पूरी चर्चा नहीं हो पाई. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने UCC को राज्य में लागू करने वाली है. मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने कहा कि राजस्थान में भी ऐसे बिल की बेहद आवश्यकता है. मीणा (Kirori Lal Meena) ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में जो यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) पर जो नियम लाया जा रहा है, वो समय के हिसाब से और देश की परिस्थिति के हिसाब से अतिआवश्यक है.