Kokare Maharaj: संत या शैतान? Gurukul में नाबालिग छात्राओं से घिनौनी हरकत | Gurukul Scandal

  • 7:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2025

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में आध्यात्मिक गुरुकुल चलाने वाले तथाकथित 'भगवान' कोकरे महाराज पर नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। अब तक दो नाबालिगों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद बाबा सलाखों के पीछे है। ये रिपोर्ट आपको बताएगी कि कैसे एक संत की वेशभूषा में छिपा ये शख्स अनाथ और बेसहारा बच्चियों को आध्यात्मिक शिक्षा के नाम पर अपना शिकार बनाता था। कोकरे महाराज की पूरी कुंडली, उसके खिलाफ लगे आरोपों की फेहरिस्त, और इस घिनौने खेल में कौन-कौन उसका साथ देता था - सब कुछ जानिए इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में। 

संबंधित वीडियो