Kota Kidnapping Case: किराए के कमरे में प्रेमी संग रह रही थी कोटा से लापता छात्रा

  • 10:22
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2024

कोटा कोचिंग (Kota Coaching) में पढ़ाई करने वाली छात्रा 17 मार्च को लापता हुई थी. वहीं बाद में 20 मार्च को खुलासा हुआ था कि उसने विदेश यात्रा के लिए 30 लाख रुपये जुटानी की साजिश में खुद का अपहरण करवाया. हालांकि, इसके बाद भी छात्रा पुलिस के पकड़ से बाहर थी. लेकिन अब पुलिस (Police) को सफलता मिल गई है. पुलिस ने अगवा किए जाने का कथित नाटक करने वाली 21 वर्षीय युवती और उसके दोस्त को पुलिस ने मंगलवार को इंदौर (Indore) में ढूंढ निकाला. इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस ने दी है.

संबंधित वीडियो

KISAN_RAJ_430PM
13:54
सितंबर 11, 2025 07:28 am IST