शहर के बूंदी रोड पर एक रोडवेज बस के जलने का मामला सामने आया है. यह घटना जीएमए टाउनशिप के नजदीक सुबह 11 बजे के आसपास हुई है. बस चंद मिनट में ही पूरी बस जलकर राख हो गई. बस जयपुर से कोटा आ रही थी, जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे. नगर निगम की दमकल ने जाकर आग पर काबू पाया. हालांकि, इसके पहले ही यात्रियों को सकुशल नीचे उतार लिया गया था. #kota #rajasthan #viralvideo #latestnews