Kota News: Jaipur से Kota आ रही Bus बनी आग का गोला | Viral Video | Rajasthan Top News

  • 2:23
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2025

शहर के बूंदी रोड पर एक रोडवेज बस के जलने का मामला सामने आया है. यह घटना जीएमए टाउनशिप के नजदीक सुबह 11 बजे के आसपास हुई है. बस चंद मिनट में ही पूरी बस जलकर राख हो गई. बस जयपुर से कोटा आ रही थी, जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे. नगर निगम की दमकल ने जाकर आग पर काबू पाया. हालांकि, इसके पहले ही यात्रियों को सकुशल नीचे उतार लिया गया था. #kota #rajasthan #viralvideo #latestnews

संबंधित वीडियो