Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां भारली गांव में 21वीं सदी के भारत में भी अंधविश्वास की जड़ें गहरी दिखाई दीं. एक तांत्रिक ने बीमार महिला को भूत-प्रेत का बहाना बनाकर बेरहमी से कोड़ों से पीटा. यह दिल दहलाने वाली घटना शनिवार देर शाम बसेड़ी थाना क्षेत्र में हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. #DholpurNews #Superstition #TantricViolence #RajasthanCrime #ViralVideo #witchcraft