कोटा में शनिवार देर रात एक दुखद हादसा हो गया. अन्नतपुरा थाना क्षेत्र की दीपशिखा मल्टी में एक फ्लैट में आग लगने से दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. दोनों मृतक बच्चे वीर और शौर्य शर्मा सगे भाई थे, जिनकी उम्र 10 और 15 साल थी. हादसा देर रात दो ढाई बजे के करीब हुआ, जब घर पर बच्चों के माता-पिता नहीं थे. पिता जितेंद्र शर्मा भजन संध्या में गए थे. #KotaNews #Rajathan #FirPlat #latestnews