कोटा के सिमलिया गांव के पास चार गांव में छात्राओं ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से बड़ी शिकायत की है। छात्राओं और महिलाओं ने बताया कि गांव में शराब की दुकान होने के कारण उन्हें स्कूल जाने में डर लगता है और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। मंत्री हीरालाल नागर ने इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, ठेकेदार ने गोदाम के नाम पर गाँव में अवैध रूप से दुकान खोल रखी थी, जबकि उसका लाइसेंस हाईवे पर शराब बेचने का है