Kota News:Suicide रोकने के लिए Coaching Bills को मिली मंजूरी तो छात्र बोले...

  • 4:14
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2025

Kota News: भजनलाल कैबिनेट ने राजस्थान कोचिंग सेंटर कंट्रोल एंड रेगुलेशन बिल को मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित कानून के तहत 50 या 50 से ज्यादा छात्र वाले कोचिंग सेंटरों का पंजीकरण अनिवार्य होगा....साथ ही कोचिंग संस्थानों में सुरक्षित और अनुशासित माहौल सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए “राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट्स कंट्रोल एंड रेगुलेशन अथॉरिटी” का गठन किया जाएगा...अथॉरिटी की अध्यक्षता उच्च शिक्षा विभाग के सचिव करेंगे वहीं जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा । इसके अलावा छात्रों के लिए राज्यस्तरीय पोर्टल और 24x7 हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। वहीं नियमों की पहली उल्लंघन पर दो लाख और दूसरी बार पांच लाख की पैनल्टी का प्रावधान है....तीसरी बार उल्लंघन पर कोचिंग सेंटर की मान्यता ख़त्म की जा सकती है। हमारे संवाददाता ने सरकार के फैसले के बाद कोचिंग सिटी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट और शहर के प्रबुद्धजनों से बात की । #kota #latestnews #rajasthan #viralvideos #StudentWelfareSociety

संबंधित वीडियो