Kota News: Kota Biological Park में वन्यजीवों को ठंड से बचाने के लिए लगे Heater | Rajasthan Top News

  • 4:32
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2026

 Kota News: ठंड से जूझते वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर शेखावाटी के किसानों के ताले से लड़ाई बारी में अब अधुरा जल मिशन प्यासे गाँव की पुकार नागौर के खेतों में टावर से उजड़ी मेहनत की कहानी उसी को लेकर जिक्र किया जा रहा है । देखिए अब बात उत्तर भारत की । की सबसे पहले करेंगे जहाँ कड़ाके की ठंड और वन्य जीवों पर असर डाल रही है । कोटा बायोलॉजिकल पर्क में बाघ, तेंदुआ, भालू जैसे संवेदनशील जानवरों को ठंड से बचने के लिए हीटर लगाए गए हैं । पराली बिछाई गई है उनके खानपान में भी बदलाव किए गए हैं । वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि इन वन्य जीवों को सर्दी से राहत मिल सके । देखिए । उत्तर भारत की ठिठुरती सर्दी अब जंगलों और पार्कों में बसे वन्य जीवों के लिए भी चुनौती बन चुकी है । कोटा बायोलॉजिकल पार्क में इन जीवों की सुरक्षा के लिए ठंड से जंग छेड़ी गई है । #heater #kotabiologicalpark #kota #rajasthan #coldwave

संबंधित वीडियो