Kota Suicide: राजस्थान (Rajasthan) के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कोटा में विद्यार्थियों के आत्महत्या किये जाने के पीछे ‘प्रेम प्रसंग' को एक कारण करार दिया है. इस साल कोटा में चार विद्यार्थियों ने आत्महत्या की है. कोचिंग संस्थानों के प्रमुख केंद्र कोटा में 2024 में आत्महत्या के 17 मामले सामने आए थे. दिलावर (जो पंचायती राज विभाग भी संभालते हैं) बूंदी में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. #KotaSuicides #rajasthannews #studentmentalhealth #madandilawar #CoachingHubKota #StudentSuicides #LoveAffairReason #KotaTragedy #SuicideAwareness #BreakingNews