बाबा श्याम के मेले के लिए श्याम भक्तों की पदयात्राओं का दौर आज से ही शुरू हो गया. शाम पांच बजे से कई मंडलों ने खाटूश्यामजी पहुंचकर बाबा श्याम को निशान अर्पित किए. वहीं, देश-प्रदेश से आने वाले हजारों भक्तों व मंडलों ने भी अपने-अपने स्थान से यात्राएं शुरू कर दी हैं, जो मेले में अलग-अलग समय पहुंचेगी. #khatushyam #lakhimela #rajasthannews #breakingnews #rajasthanhindinews #khatushayamkebhajan #ringas