Bap MLA Jaikrishn Patel: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में बागीदौरा बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि घूस की 20 लाख राशि लेकर उनका आदमी फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि विधायक ने एक कंपनी को परेशान नहीं करने के एवज में ढ़ाई करोड़ की डिमांड की थी। जिसकी सौदा उनके सरकारी क्वार्टर पर हुआ। गौरतलब है कि एसीबी ने पहली बार किसी विधायक को रिश्वत मामले में पकड़ा है। #CorruptionBusted #ACBRajasthan #JaikrishnaPatel #BriberyCase #MLAArrest #RajasthanNews #AntiCorruptionDrive #BageedwaraMLA #CorruptionScandal #HistoricArrest