Leopard Movement in Jaipur: जयपुर अब सिर्फ किलों और महलों का नहीं, बल्कि शहरी वन्यजीव संघर्ष का केंद्र बनता जा रहा है. गुरुवार सुबह सिविल लाइन्स जैसे अति महत्वपूर्ण VIP इलाके में एक तेंदुआ घुस आया, जिससे दो घंटे तक हाई अलर्ट रहा. वन विभाग ने उसे ट्रैंक्विलाइजर से सुरक्षित पकड़ा, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि झालाना और नाहरगढ़ के जंगल से बार-बार तेंदुए शहर की ओर क्यों आ रहे हैं? इसका जवाब जयपुर के बदलते पारिस्थितिक तंत्र और अनियोजित शहरीकरण में छिपा है.