Rajasthan Congress Meeting: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि चाहे हमारे पार्टी का कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, अगर वह दूसरी पार्टी के साथ मिलीभगत करेगा तो उसके खिलाफ तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह बयान जयपुर के तोतूका भवन में आयोजित PCC की विस्तारित कार्यकारिणी, सांसदों और विधायकों की बैठक के दौरान दिया गया. #RajasthanCongress #TikaramJuli #SukhjinderSinghRandhawa #CongressMeeting #RajasthanNews #IndianNationalCongress #INC #RajasthanPolitics