Lok Sabha Election 2024: सुसाइड के मामलों पर जिला कलेक्टर ने दिए ये सुझाव


राजस्थान (Rajasthan) के सबसे मशहूर शहरों में एक कोटा कोचिंग हब (Kota Caoching Hub) के लिए जाना जाता है. लेकिन यहां सामने आ रहे लगातार छात्रों के सुसाइड मामलों ने अभिभावक, छात्र और टिचर सभी को झंकझोर दिया है. हाल ही में कोटा में कई ऐसे मामले आ चुके हैं. जिसमें बच्चे पढ़ाई के दबाव में आकर अनचाहे फैसले ले रहे हैं. जिसमें सुसाइड जैसे खतरनाक फैसले शामिल हैं. वहीं बच्चों द्वारा लिये जा रहे इस खतरनाक फैसले को लेकर कोटा के कलेक्टर ने अभिभावकों को कुछ बड़े सुझाव दिए हैं.

संबंधित वीडियो

ors_raj_12pm
1:26
अक्टूबर 31, 2025 13:26 pm IST
ats_raj_12pm
9:24
अक्टूबर 31, 2025 12:56 pm IST
bus_raj_9am
9:21
अक्टूबर 31, 2025 10:05 am IST