Lok Sabha Election 2024: देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करता हुआ दिखाई दे रहा है. ओवरसीज कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) और मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Iyer) के बयान के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है. बीजेपी नेता दोनों नेताओं को पाकिस्तान (Pakistan) समर्थक बता रहे हैं. बीजेपी (BJP) मुख्यालय में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी (Ghanshyam Tiwari) ने कहा कि सैम पित्रोदा ने देश को नस्लभेद के आधार पर बांटने का काम किया है. वहीं मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर कहा कि पाकिस्तान के परमाणु बम का भय बताकर कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय का वोट लेने की कोशिश कर रही है. वहीं अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बयान को लेकर कहा कि उनका बयान भरा है गहलोत जी कहते हैं कि भाजपा का कार्यकर्ता इस बार मोदी की गारंटी पर वोटर को नहीं लाने गया, ऐसे में मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श मानता है.