Lok Sabha Election 2024: देश की दूसरी सबसे बड़ी संसदीय सीट बाड़मेर जैसलमेर (Barmer Jaisalmer) का क्षेत्रफल जितना बड़ा है उतना ही बड़ा है इस सीट पर होने वाला मुकाबला. बीजेपी (BJP) ,कांग्रेस (Congress) के बीच निर्दलीय ने ताल ठोक दी है. बीजेपी से कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) मैदान में है तो कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल (Umedaram Beniwal) को टिकट दिया है. लेकिन इन दोनों ही पार्टियों का गणित बिगाड़ने के लिए रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) निर्दलीय ही मैदान में कूद पड़े हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि जनता इनमें से किसका साथ देती है और अपना सांसद चुनती है. जनता का चुनावी मूड क्या है ये जानने की कोशिश की हमारे संवाददाता श्रीकांत व्यास नेचुनाव को लेकर जैसलमेर की महिलाओं और युवाओं की क्या है राय जानने के लिए देखिए हमारी ये खास ग्राउंड रिपोर्ट.