Lok Sabha Election 2024: दौसा, बाड़मेर और जैसलमेर में इस बार जनता किसको देगी मौका ?

  • 22:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2024
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान (Rajasthan) में लोकसभा चुनावों से जुड़ा एक और चुनावी हिसाब-किताब ज़रूरी आंकड़ों के ज़रिये सरल अंदाज में आपके सामने रखेंगे. इस प्रोग्राम में हम बात करेंगे पूर्व से पश्चिम राजस्थान तक दो अहम सीटों पर बन रही रोचक चुनावी लड़ाई की. इनमें पूर्व में दौसा (Dausa) तो पश्चिम में बाड़मेर-जैसलमेर (Barmer-Jaisalmer) सीट शामिल है, जिनके सियासी भूगोल और चुनावी अंकगणित के ब्योरे का संपूर्ण विश्लेषण होगा. इन सीटों की अहमियत इस बात से ही समझी जा सकती है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री (PM Modi) ने दोनों जगहों का दौरा किया.

संबंधित वीडियो