Lok Sabha Elections 2024: क्या कांग्रेस के इन दिग्गजों को मिलेगा टिकट?

  • 29:13
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2024
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) की पहली लिस्ट जल्द आ सकती है. दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस चुनाव समिति की गुरूवार देर रात तक अहम बैठक हुई. जिसमें केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, दिल्ली, लक्षद्वीप के उम्मीदवार तय किए हैं. सूत्र बताते हैं कि राजस्थान (Rajasthan) के लिए भी पैनल तैयार कर लिया गया है. पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई है. सभी राज्यों पर टिकट वितरण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. अच्छे माहौल में चर्चा हुई है. एक एक सीट पर हमने डिस्कशन किया है. स्क्रीनिंग कमेटी चेयरपर्सन, स्टेंट इंचार्ज के साथ लम्बी चर्चा हुई है. सीईसी का निर्णय बहुत जल्द आपके सामने होगा. 25 लोकसभा सीटों पर पैनल में ज्यादातर सीटों पर 3, तो कुछ पर 4-5 तक नाम रखे गए थे. जिसकी छंटनी हो चुकी है. तो कांग्रेस को पहली सूची जारी करने में इतनी देरी क्यों हो रही है. बीजेपी से कांग्रेस क्यों इस मामले में पिछड़ रही है. और कांग्रेस की सूची में कौनसे चेहरे शामिल हो सकते हैं. इसी पर देखिए NDTV का ये स्पेशल शो 'आज का मुद्दा'.

संबंधित वीडियो