राजस्थान की सियासत में इस वक्त जयपुर की हवा महल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के लाउडस्पीकर वाले बयान पर भी खूब विवाद हो रहा है. सोमवार को उन्होंने लाउडस्पीकरों की आवाज कंट्रोल करने की बात उठाई थी. उनका कहना था कि तेज आवाज से कई लोगों को सिरदर्द और ‘माइग्रेन' की समस्या होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बयान पर प्रेमचंद बैरवा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'वो कुछ भी बोलें, लेकिन हम इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते. हम संस्कार और संस्कृति से रहने वाले लोग हैं.'