Love Jihad in Hanumangarh: घर से गायब युवती, Mobile डिटेल से लव जिहाद का शक, जानें मामला। Top News

  • 3:22
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2025

Love Jihad in Hanumangarh: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पिछले 5 दिनों से एक युवती के लापता होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में लव जिहाद का आरोप लग रहा है. युवती के परिजनों और स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने युवती की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस मामले में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की है. इस मामले में 5 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों और हिंदूवादी संगठनों ने हनुमानगढ़ के टाउन थाने का घेराव कर प्रदर्शन भी किया. #LoveJihad #Hanumangarh #MissingGirl #RajasthanNews #HinduOrganizations #Protest #PoliceAction #TownPoliceStation #GirlSafety #LawAndOrder

संबंधित वीडियो