Machkund Dev Chhat Mela 2024:जिले के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड मेले में आज सुबह चार बजे से ही उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान (Rajasthan) के आस-पास के क्षेत्रों के लाखों की तादाद में श्रद्धालु सरोवर में डुबकी लगाने पहुंचे. पौराणिक मान्यता के मुताबिक मचकुंड (Manchkund) महाराज को सभी तीर्थो का भांजा कहा जाता है. सरोवर में देवछठ वाले दिन स्नान करने से पुण्य लाभ मिलता है.