Madan Dilawar's Statement: भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने शिक्षकों के तबादले से जुड़ा बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. बीकानेर (Bikaner) में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की 14वीं एल्युमिनी मीट में वह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. दिलावर इस महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि वक्त आ रहा है जब कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेता जेल जाएंगे. कांग्रेस को अपना चश्मा बदलना चाहिए. उन्हें मन्दिर और मस्जिद के अलावा कुछ नजर नहीं आता. इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास भी मौजूद थे.