Madan Rathore BJP : 'मैं तुझे गोली मार दूंगा' मदन राठौड़ को मिली धमकी

  • 5:25
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2024

Madan Rathore BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजस्थान (Rajasthan) के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (State President Madan Rathore) को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. उनकी तरफ से एक उस मोबाइल नंबर की डिटेल जारी की गई है जिससे धमकी भरा कॉल आया था. यह नंबर 9460948185 है जिससे कॉल करके धमकी दी गई है. राठौड़ ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में अर्जी दी है, जिसकी जांच की जा रही है.

संबंधित वीडियो