हेरिटेज मेयर पर 'महाभारत'! समझिए क्या है पूरा समीकरण

  • 11:32
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2024

जयपुर हेरिटेज नगर निगम (Jaipur Heritage Municipal Corporation) की मेयर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) पर एक ओर निलंबन तो दूसरी ओर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. वहीं बीजेपी नेता मुनेश गुर्जर (BJP leader Munesh Gurjar) को निलंबित करने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा कोर्ट ने जहां मुनेश गुर्जर के खिलाफ हाई कोर्ट ने चालान पेश करने का निर्देश दिया है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय निकाय विभाग ने मुनेश गुर्जर को नोटिस थमा कर तीन के अंदर दस्तावेज के साथ पेश होने और अपना पक्ष रखने को कहा है.

संबंधित वीडियो

bairwa_raj_chunk
6:35
अक्टूबर 28, 2025 13:31 pm IST
bus_raj_7pm
17:54
अक्टूबर 28, 2025 13:07 pm IST