राजस्थान एटीएस ने सांचौर से मौलाना मोहम्मद ओसामा को गिरफ्तार किया है, जिस पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का आरोप है। मौलाना ओसामा, जो बाड़मेर का निवासी है और पिछले चार साल से टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) से जुड़ा था, पाकिस्तान के आतंकी सैफुल्लाह के संपर्क में था। वह दुबई के रास्ते अफगानिस्तान जाकर शरिया कानून लागू करने की ट्रेनिंग लेना चाहता था। उसके पास से अफगानिस्तान की सिम भी मिली है। चौंकाने वाली बात यह है कि ओसामा एक पढ़े-लिखे परिवार से आता है और मदरसों में पढ़ाता था