राजस्थान के प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी धाम से तीन नाबालिग लड़कियों के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। ये लड़कियां, जो मंदिर में श्रद्धालुओं को टीका लगाकर अपना गुजारा करती थीं, 23 अक्टूबर की शाम से लापता हैं। 72 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे करौली पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में तीनों लड़कियां पैदल जाती हुई तो दिख रही हैं, लेकिन उसके बाद वे कहां गईं, इसका पता नहीं चल पाया है।