Mittal Pigments के 10 ठिकानों पर Income Tax की Raid | Rajasthan Top News | Latest News | kota

  • 3:53
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2025

कोटा में करीब दस ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी है. मंगलवार को दिल्ली से आए अधिकारी कोटा में छापेमारी कर रहे हैं. राज्य की आयकर अन्वेषण शाखा भी छापेमारी में सहयोग कर रही है. जिंक कारोबार से जुड़ी मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिम‍िटेड के यहां छापेमारी चल रही है. कोटा के इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर 5 स्थित प्लांट पर भी छापेमारी चल रही है. यह कंपनी माइनिंग क्षेत्र में सक्रिय है, आयकर चोरी की सूचनाओं पर छापेमारी की कार्रवाई हो रही है. #kota #mittalpigments #latestnews #viralvideo #rajasthan

संबंधित वीडियो