MLA Ritu Banawat in Nepal: नेपाल में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद भारत से काफी संख्या में यात्री वहां फंस गए हैं. हालांकि फंसे लोगों को वहां से लाने के लिए कार्यवाही की जा रही है. वहीं राजस्थान के 700 प्रवासी नेपाल में फंसे हैं. इस बीच जानकारी सामने आई है कि बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ ऋतु बनावत भी नेपाल में फंसी हुई हैं. उनके साथ 98 यात्री हैं जो मानसरोवर की यात्रा पर गए थे. यात्रियों के साथ ऋतु बनावत और उनके पति ऋषि बंसल भी हैं. #mlaritubanawatinnepal #nepal #latestnews #viralvideo #bayanamlaritubanawat