Rajasthan News: उम्मेद अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी तैयार। उम्मेद अस्पताल में 1.85 करोड़ रुपए की लागत से दो अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार हो चुके हैं। इस ऑपरेशन थिएटर की खासियत ये है कि ये इंफेक्शन रहित हैं। इनमें ऑटो ओपन व क्लोजर सिस्टम रहेगा। इनमें एडवांस लाइटें व वाटर टैप्स आदि की भी अत्याधुनिक सुविधाएं रहेगी। #UmaidHospital #ModularOT #OperationTheater #Jodhpur #Rajasthan #Healthcare #Medical #Hospital #Surgery #ModernMedicine #Infrastructure