Monsoon 2025: Jaisalmer में 12 से अधिक मकान जर्जर, हो सकता है बड़ा हादसा

  • 3:19
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2025

 Monsoon 2025: मॉनसून की दस्तक के साथ ही शहर में बने पुराने और जर्जर मकान अब आम जन की जान पर तलवार लटके हुए है और इन जर्जर मकानों के आसपास रहने वाले लोग डर के माहौल में है । हर किसी को डर है की कोई अप्रिय घटना ना हो जाए । प्रत्येक साल मॉनसून से पहले जर्जर मकानों को लेकर प्रशासन चिंता जताता है लेकिन कारवाई नहीं करता । जर्जर मकानों में हमने लास्ट यर अच्छा काम किया था । पिछली बार किले के ऊपर और किले के नीचे एक दो मकान काफी जर्जर थे उनको हमने उतरवा दिया था ।

संबंधित वीडियो