Rajasthan Mount Abu Temperature: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में इस समय कड़ाके की सर्दी अपने चरम पर है. बीती रात पारा जमाव बिंदु (0 डिग्री) तक पहुंच गया, जिसके बाद सुबह होते-होते पूरा क्षेत्र ठिठुरन भरी ठंड से भर गया. माउंट आबू में हर साल दिसंबर–जनवरी के दौरान तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंचता है, लेकिन इस बार नवंबर के ही अंतिम सप्ताह में इतनी तीखी ठंड ने सभी को हैरान कर दिया है. तापमान के शून्य पर पहुंचने के साथ ही ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गईं #RajasthanWeather #WeatherUpdate #MountAbu #ColdWave #RajasthanNews #IMDAlert #JaipurWeather #FogAlert #Winter2025 #TemperatureDrop #NorthIndiaWeather #UdaipurWeather