Mumps Disease: शिवपुरी की सीमा से लगे पड़ोसी राज्य राजस्थान (Rajastahn) के कोटा (Kota) और आसपास के इलाकों में मम्प्स (Mumps) नाम की बीमारी ने दस्तक दे दी है. यह एक संक्रामक बीमारी है, जो एक दूसरे से फैलती है. खासकर यह मामले बच्चों में देखे जा रहे है.