Ajmer में देश के Athletes के भविष्य से खेल रहा Nagar Nigam, Stadium पर लटका दिए ताले

  • 8:38
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2024

Ajmer Athletes News: जहां एक तरफ देश में सरकार खिलाडियों के लिए नई-नई सुविधाएं मुहैया करा रही है, वहीं अजमेर में पटेल मैदान में नगर निगम ने ऐथलीट्स के लिए रुकावट खड़ी कर दी है, दरअसल नगर निगम ने प्रैक्टिस करने वाले खिलाडियों के मैदान पर ताले लगा दिए हैं, और साथ ही पुलिस प्रशासन ने खिलाडियों को बहार भी निकला, अब हालात यह है की खिलाडियों को बड़ी मशक्त करनी पड़ रही है, देखिये पूरी रिपोर्ट

संबंधित वीडियो