International Year of Camelids: संयुक्त राष्ट्र ने साल 2024 को रेगिस्तानी जहाज ऊंट के नाम किया है. UNO ने 2024 को अंतररार्ष्ट्रीय कैमलिड्स वर्ष (International Year of Camelids) घोषित किया गया है. ताकि ऊंटों का संरक्षण किया जा सके. लेकिन आज भी ऊंट उपेक्षाओं का दंश झेल रहे है. दुनिया भर में ऊंट की जनसंख्या की बात करें तो भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है. भारत में सबसे ज्यादा ऊंट राजस्थान (Rajasthan) में है. 2014 में राजस्थान सरकार ने ऊंट को राज्य पशु घोषित किया था. लेकिन ऊंट संरक्षण व संवर्धन के लिए कोई विशेष प्रयास नही हो रहे.