Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) की देवली-उनियारा विधानसभा (Devli-Uniara Assembly) से निर्दलीय उपचुनाव (By Election) लड़ रहे कांग्रेस (Congress) के बागी नेता गुरुवार सुबह 9:30 बजे समरावता गांव (Samravata Village) पहुंच गए हैं. बुधवार रात यहीं पर उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया था और कई गाड़ियों को फूंक दिया था. अपने समर्थकों की भीड़ से घिरे नरेश मीणा (Naresh Meena) ने समरावता पहुंचते ही मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या SDM को थप्पड़ मारना सही था? नरेश मीणा ने कहा, 'हां, बिल्कुल सही था. उस अधिकारी ने फर्जी वोटिंग कराई. यहां के लोगों की भावनाओं को तोड़ा. जब पूरा गांव यहां मतदान का बहिष्कार करके बैठा था तो उसे क्या जरूरत थी फर्जी वोटिंग कराने की? उस अधिकारी ने आंगनबाड़ी की महिला को सस्पेंड करने की धमकी दी. वो बीजेपी (BJP) का एजेंट था. जानबूझकर उसकी ड्यूटी यहां लगाई गई ताकि भारतीय जनता पार्टी को इसका फायदा हो सके. मैं कलेक्टर को इसका जिम्मेदार मानता हूं.